हल्द्वानी में बनेगा विशाल स्टेडियम
हल्द्वानी| कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी महानगर में पुराने स्टेडियम की जगह अब एक विशाल एवं आधुनिकतम इंडोर एव आउटडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। यह स्टेडियम इन्दिरा गांधी हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा। इसके निर्माण पर लगभग 25 करोड की धनराशि व्यय होगी। हल्द्वानी के इस स्टेडियम का चयन 2018 के राष्ट खेलो के लिए भी भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा कर लिया गया है। राष्ट ख्ेालोे के आयोजन के लिए इस स्टेडियम को वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश के प्रयासो से आधुनिकत एवं भव्य स्वरूप देने के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। आयोजित समारोह मे सम्बोधित करते हुये मुख्य मंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तरभारत में दिल्ली को बाद हल्द्वानी ही एक ऐसा शहर होगा जिसमें दो-दो अन्तराष्टीय स्तर के आधुनिकतम स्टेडियम होंगे। यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि खेलो के लिए ढांचागत विकास के साथ ही सडकें, हवाई सुविधाये भी बेहतर की जायेगी। उन्होने कहा कि 2018 मे प्रदेश में राष्टीय खेल आयोजित होने है जिसके लिए देहरादून , हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश में यात्रा सुविधा के लिए एलीवेटेड सडकें बनाने की दिशा मे भी सरकार विचार कर रही है। साथ ही उन्होने कहा रूद्रपुर- लालकुआं-हल्द्वानी- काठगोदाम, ऋषिकेश -हरिद्वार – देहरादून को मैट्रो कोरिडोर से जोडने का खाका भी तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, सदस्य मलिन बस्ती सुधार समिति खजान पाण्डे, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयाग भटट, सुमित हृदयेश, रामसिह कैडा, नवीन वर्मा, सतीश नैनवाल, भोला भटट, दिनेश कुजवाल, जयाविष्ट, दीपक बलूटिया, महेश शर्मा, हेमन्त बगडवाल, एनबी गुणवन्त, हरीश मेहता, राजेन्द्र सिह नेगी, महेश शर्मा, लालसिह पंवार, संजय रावत, राहुल छिमवाल,कमलेश काला, परमजीत संन्टी, शराफत खान, गुफरान, ललित चुफाल,गोविन्द विष्ट,रोहन कालाकोटी, गौरव शर्मा, पुष्पा संभल, राजेन्द्र सिह,टीटू शर्मा, जाकिर, मो0 अनवार, तसलीम अंसारी, मंजू सागुडी, कमलेश शर्मा, किशोरी लाल, रामू भारती, जानकी कनवाल, संजीव पाल, एनएस रावत, सुनील कुमार, विद्या भण्डारी, विजय सिजवाली, किशोर बाफिला, रूपेन्द्र नागर, दीपक मेहरा, हर्षवर्धन पाण्डे,जगमोहन चिलवाल, लडडन भाई, काली बाबर, मो0 इरफान, दिगम्बर वर्मा, डा0 बालम सिह विष्ट, लक्ष्मी कान्त पसपोला, राजेन्द्र सिह मेहरा के अलावा जिलाधिकारी दीपक रावत एसएसपी सैथिल अबुदई उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली के अलावा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।