हवाई सेवा को लेकर जनता भाजपा को सिखाएगी सबक : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि भाजपा ने लाख कोशिश करी की हवाई सेवा का लाभ राज्य की जनता को ना मिले, फिर भी हमारी हवाई सेवा शुरू हो गई है। भाजपा अपनी चहेती कम्पनियों को हवाई सेवा का काम दिलाने के चक्कर में राज्य की जनता के लिए वायु सेवा में जो बाधा डाली है, उसका सबक राज्य की जनता भाजपा को सिखाएगी। घरेलू हवाई सेवाएं प्रारम्भ करने से राज्य में 750 से 800 करोड़ रूपए खर्च करके तैयार किए गए हेलीपेड, हवाई पट्टियों आदि हवाई सेवा संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर का बेहतर उपयोग हो सकेगा और दूरदराज के क्षेत्रों को एयर कनेक्टीवीटी से जोड़ा जा सकेगा। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एयर कनेक्टीवीटी के लिए घरेलू हवाई सेवाएं प्रारम्भ की गई हैं। ये सेवाएं राज्य के दूरदराज क्षेत्रों को आपस में जोडेंगी