हाफ मैराथन में सुरेश कुमार एवं मोनिका चौधरी अपने वर्ग में आई प्रथम
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हाफ मैराथन एवं मिनी मैराथन में पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। 21 किमी की हाफ मैराथन में पुरूष वर्ग में रायपुरए देहरादून के सुरेश कुमार ने प्रथमए हैदराबाद के शंकरमन थापा ने द्वितीय व रानीखेत के अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग हाफ मैराथन में लखनऊ की मोनिका चैधरी ने प्रथमए केन्या की शुशील्या ने द्वितीय व रोहतकए हरियाणा की आदेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 07 किमी की मिनी मैराथन में पुरूष वर्ग में मसूरी के पंकज ने प्रथमए अमन ने द्वितीय एवं प्रदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में मिनी मैराथन में काशीपुर की नेहा थपलियाल ने प्रथम एवं मसूरी की शोभा राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों की 07 किमी की मिनी मैराथन में पुरूष वर्ग में अंकुश शर्मा ने प्रथमए गौरव कुमार ने द्वितीय एवं राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में नेहा सैनी ने प्रथमए शिवानी ने द्वितीय व संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाफ मैराथन में पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः एक लाख रूपयेए पचास हजार रूपये एवं पच्चीस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। जबकि मिनी मैराथन में प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पचास हजारए पच्चीस हजार एवं पन्द्रह हजार जबकि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की मिनी मैराथन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः पच्चीस हजारए पन्द्रह हजार एवं दस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई।