हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय का देश के विकास में बराबर का योगदान: रावत
मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा ईसी रोड स्थित वैडि़ग प्वाईंट में आयोजित रोजा इफ्तार में सम्मिलित हुए। जिसमें मुस्लिम भाईयों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की, जिसमें देश की खुशहाली व समाज के अमन-चैन के लिए दुआ की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रमजान का महीना सौहार्द का महीना है, रोज़े खुलवाने से खुदा नियामत देता हैं। उन्होने कहा कि आजादी के पूर्व हिन्दू-मुस्लिम एकता मजबूत रही है और दोनों समुदाय का देश के विकास में बराबर का योगदान रहा है। उन्हांेने सभी रोजेदारों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए रमज़ान के महीने को बरकतों से भरा हुआ बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए फाउण्डेशन की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने सभी लोगो को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए कौमी एकता की मजबूती की अपील की। इफतारी की नमाज़ काजी मंसूर साहब के द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक राजकुमार, राजेन्द्र भण्डारी, शहर काजी मोहम्मद अहमद काशमी, मौ0 ज़मील, अकरम कुरेशी, ताहिर, अवधेश कौशल (रूलक चैयरमेन), मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, जसबीर रावत, विशेष कार्याधिकारी अरूणा कुमार, नबील हसन, पूरन रावत, गुलज़ार अहमद, मौ0 अब्बदुल रज़ाक, डा0 इकबाल, तासीन, जाहिद अंवर, मीर हसन, आदि सैकड़ो रोज़ेदारों ने शिरकत की।