हिमगिरि ज़ी यूनीवर्सिटी ने मनाया संविधान दिवस
देहरादून | 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ था। इस दिन को हर वर्ष भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हिमगिरि ज़ी यूनीवर्सिटी में संविधान कानून और उसे से सम्बन्धित विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का आयोजन यूनीवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने आयकर , जी एस टी के बाद आयकर प्रणाली मैं आये बदलाव और उसे से जुड़े कानूनों पर अवगत कराया। अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी ने मुख्यतया जी एस टी पर बात की। आर्किटेक्ट अनिल भारती ने आर्किटेक्चर और कानून संबंधी बातों पर अपने विचार रखे। मॉस कॉम विभाग के प्रभारी सुधीर देवली ने संविधान सभा के ऊपर जनता को अवगत कराया। जबकि इंजिनीयरिंग विभाग के दीपक चंदोला ने भारतीय संविधान की मूल भावना व प्रियम्बल पर विचार रखे। इस अवसर पर लॉ डिपार्टमेंट के छात्र छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रवीण राठी एवं भूपनेश कुमार का योगदान रहा। विभाग प्रमुख प्रवीण राठी ने अपने स्वागत संबोधन में कानून व पुलिस प्रक्रिया पर छात्र छात्राओं को अवगत कराया।