हिमाद्री के उत्पाद लोगों को जीविका व रोजगार से जोड़ते है : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हिमाद्री को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने से पूरे राज्य को नई पहचान मिलेगी। हिमाद्री के उत्पाद विशेष तो है ही, ये लोगों को जीविका व रोजगार से जोड़ते है। दि एशियन स्कूल, बसन्त विहार में टाईम्स आॅफ इंडिया ग्रुप द्वारा आयोजित गंगा की स्वच्छता व संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन व हिमाद्री के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये गायिका सुनिधि चैहान के संगीममय कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के उत्पदों की बेहत्तर मार्केटिंग से इनकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी। राज्य में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां पर हमारे पास कुछ खास न हो, आवश्यकता इसे बढ़ावा देने की है, इससे हम अपने युवाओं को बेहत्तर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्त शिल्प विकास परिषद तथा खादी बोर्ड प्रदेश के परम्परागत उद्यम को आधुनिक स्वरूप देने के साथ ही इसे युवाओं की पसंद बनाने के लिये कार्य कर रहे है। एमएसएमई के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है, इसके साथ नेचरल फाइबर को भी आर्थिकी से जोड़ने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने टाइम्स आॅफ इंडिया ग्रुप द्वारा इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।