हैंडलूम एक्सपो : खूब पसंद आ रही पहाड़ी टोपी
देहरादून । देहरादून के परेड मैदान में आयोजित हैंडलूम एक्सपो में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहाँ हर रोज कुछ न कुछ स्पेशल देखने को मिल जाता है। हैंडमेड हैंडलूम से लेकर गढ़वाली भोजन का रेस्टोरेंट भी चर्चा में है। लोग पहाड़ी कल्चर को बहुत अच्छी तरह से जान पा रहे हैं। मेले में अन्य राज्य से आये हुए लोग जिन्होंने अलग अलग स्टॉल लगाया है वह भी कल्चर को अच्छे से जान रहे हैं। पहाड़ी टोपी का स्टॉल काफी चर्चा में है। लोग इस पहाड़ी टोपी के स्टॉल से खरीदारी कर रहे है। पहाड़ी टोपी का स्टॉल राजवाला गारमेंट उद्योग का है जिसका स्टॉल नंबर 5 है। इस स्टॉल में हिमाचल टोपी, नेपाली टोपी और अफगानी टोपी उपलब्ध है। यह स्टॉल प्रीति पंवार का है जो कालसी से आई हुई हंै। उन्होंने बताया कि यह सभी टोपियां वह खुद हाथ से बनाती है। टोपियां अलग अलग डिजाइन में उपलब्ध है और सबको आकर्षित कर रही है। देहरादून के बाहर से आये हुए लोगों को यह टोपी बहुत ही लुभा रही है। पहाड़ी टोपी देखने में भी बहुत आकर्षित होती है। यह एक विशेष भूमिका निभाता है। पहाड़ में, नेता से लेकर अभिनेता तक यह टोपी पहनना पसंद करते है। वही दूसरी तरफ पहाड़ी रसोई भोजनालय बहुत ही प्रसिद्ध है इस मेले में यहाँ पहाड़ के सभी लजीज खाना उपलब्ध है। यह भोजनालय की दुकान पूजा तोमर ने लगाई है और इस भोजनालय की मेन्यू कुछ इस प्रकार से है कोदे की रोटी, झंगोरे की खीर, रागी बिस्किट, अलसी के लड्डू, अरसा, मंडुए की नमकीन, कफली, तोर के दाल, चैसू, ठीचवानी, दाल के पकोड़े, गैत डाल के परांठे, भांग की चटनी, लाल चावल। यह सब इस पहाड़ी रसोई के मेन्यू में उपलब्ध है और लोग बहुत ही चाव से इस पहाड़ी भोजन का लुफ्त उठा रहे है। इस भोजनालय के वजह से मेले की रौनक अलग ही देखने को मिल रही है। मेले में सांस्कृतिक एक सामाजिक संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के जाने माने एक्टर और गायक गिरीश सनवाल पहाड़ी की पूरी टीम ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति देकर लोगों से खूब तालियां बटोरी। मेला अधिकारी के.सी चमोली द्वारा बताया गया कि बारिश होने के बावजूद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई है। स्टालों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।