हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,189 हुई
हैती । कैरेबियाई द्वीप हैती में आये शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,189 हो गयी है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण-पश्चिम हैती में 7.2 तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटकों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,189 हो गयी है और करीब 10 हजार लोग घायल हुए हैं। एजेंसी ने बताया कि सबसे कठिन क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है। पहले इस आपदा में मरने वालों की संख्या 1,941 बतायी गयी थी। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने भूकंप के बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है और संकट की इस घड़ी में सभी से एकजुट रहने का आग्रह किया। कई देशों ने हैती को मानवीय सहायता प्रदान करने की इच्छा जतायी है।
गौरतलब है कि शनिवार को आया यह भूकंप देश में अब तक आये सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था, जिसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में मकान और इमारतें धराशायी हो गयीं, जिससे देश का अस्पताल नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ। एजेंसी के अनुसार, आपदा में 84 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गये और लगभग 60 हजार लोग विस्थापित हो गये।