एक लाख सफल आईवीएफ़ प्रेग्नन्सी का विश्व कीर्तिमान किया स्थापित
देहरादून | इंदिरा आईवीएफ़ हॉस्पिटल बल्लूपुर देहरादून ने हाल ही में एक लाख सफल आईवीएफ़ प्रेग्नन्सी का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस उपलक्ष्य में माननीय विधायक देहरादून कैंट विधानसभा सविता कपूर ने हॉस्पिटल की सेंटर हेड ऐवम मुख्य चिकित्सक (महिला रोग) डॉक्टर रीमा सरकार से भेंट की और बधाई दी। सविता कपूर ने आधुनिकतम आईवीएफ़ सुविधाओं से लैस इंदिरा आईवीएफ़ हॉस्पिटल का दौरा भी किया तथा संतान की अपेक्षित दंपत्तियों को सम्बोधित भी किया। पूरे भारत में 107 से भी ज़्यादा शाखाओं वाले इंदिरा आईवीएफ़ हॉस्पिटल एक लाख सफल प्रेग्नन्सी करने वाला विश्व का पहला आईवीएफ़ संगठन है।





















