10वीं और 12वीं के परिणाम सीबीएसई बोर्ड ने की जारी , नही निकला टॉपर लिस्ट
देहरादून/ नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2022 results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। छात्र डिजिलॉकर पर अपने अकाउंट लॉग इन करके सीबीएसई परिणाम हालांकि, सीबीएसई की ओर से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी नहीं की जाती है और न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी होती है। सीबीएसई ने इस संबंध में कारण बताते हुए अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगे कहा कि इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर करता है।