102 नॉट आउट और ओमेर्टा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़
आज बॉलीवुड की दो फिल्म 102 नॉट आउट और ओमेर्टा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो रही है। पहली है राजकुमार राव स्टारर हंसल मेहता की ओमेर्टा और दूसरी है उमेश शुक्ला की अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर 102 नॉट आउट। स्टारकास्ट के लिहाज़ से दोनों ही फिल्मों में धुरंधर एक्टर्स। और डायरेक्टर के लिहाज़ से भी ज़ोरदार टक्कर। दोनों ही फिल्मों का फ्लेवर बिल्कुल अलग। 102 नॉट आउट हल्की फुल्की कॉमेडी और ओमेर्टा उतनी ही डार्क फिल्म। लेकिन अच्छी खबर ये है कि क्रिटिक्स की ज़ोरदार शाबाशी के बाद दोनों ही फिल्मों के बेहतरीन ओपनिंग करने के आसार हैं। हालांकि दोनों ही छोटी फिल्में हैं लेकिन अगर उम्मीद जितनी ओपनिंग मिलती है तो दोनों ही फिल्में, सरप्राइज़ फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना लेंगी। माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों का बैकअप अच्छा है। लेकिन धीरे धीरे वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो दोनों ही फिल्मों के हिट होने के चांस है। दर्शकों को दोनों ही फिल्में पसंद आ रही हैं। फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन 27 साल बाद एक साथ नज़र आ रहें हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन बाद के बेटे का किरदार ऋषि कपूर कर रहे हैं. फिल्म की कहानी में बाबू लाल वखारिया (ऋषि कपूर) एक नीरस जिंदगी जी रहा है जो कि उनके पिता दत्ताराया वखारिया को (अमिताभ बच्चन) बिल्कुल पसंद नही और वो उनकी ज़िंदगी को पटरी पर लाना चाहते हैं. दत्ताराया 102 साल के हैं और आज भी ज़िंदगी भरपूर तरीके से जीते हैं और उनके लिए उम्र सिर्फ़ एक आंकड़ा है और यही है इस फ़िल्म की फिलॉसफी. वैसे में कहानी कितनी भी बता दूं पर आप खुद सिनेमा हॉल में जाकर इसे महसूस करें तो अच्छा होगा.