108 कर्मचारियों ने मजदूर संघ के बैनर तले मांगों को लेकर दिया धरना
देहरादून । 108 आपातकालीन सेवा एवं खुशियों की सवारी सेवा में कार्यरत फील्ड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर परेड मैदान स्थित धरना स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उन्हें समायोजित किया जाए। 108 आपातकालीन सेवा एवं खुशियों की सवारी सेवाओं का संचालन कर रही कंपनी जीवीके ईएमआरआई द्वारा उत्तराखण्ड स्वास्थ्य निदेशालय के पत्रांक सं 27प/पीपीपी/01/2019/5256 को आधार मानकर 30 अप्रैल के उपरान्त संविदा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिये गये हैं। कम्पनी प्रबन्धन द्वारा पत्र में कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि उत्राखण्ड सरकार के साथ हुए करार के अनुसार 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है जिस कारण उन्हें फील्ड सेवाएं समाप्त करनी पड़ रही है । बुद्ववार को परेड ग्राउंड धरना स्थल पर 108 के फील्ड कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उत्तराखण्ड केकेएस फील्ड कर्मचारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारी उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी हैं तथा यह सभी आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं में 12 मई 2008 से कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं सहित समायोजित किया जाए। धरने में विपिन चंद्र जमलोकी, अनिल रावत, उपेन्द्र सिंह रावत, शीशपाल कठैत रमेश चन्द्र डंगवाल, राजमोहन सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप सिंह चैहान आदि शामिल रहे।