13 गांवो में भालू की दस्तक, जानिए खबर
नैनीताल । शहर से सटे 13 गांवों में जंगली जानवरों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। पहले ग्रामीण गुलदार के हमले से परेशान थे अब गांव में भालू ने भी दस्तक दी है। आए दिन शाम ढलते ही जिले के कुरिया, सुरईखेत, गठिया समेत कई गांवों में जंगली भालू पहुंचकर ग्रामीणों की खड़ी फसलों को नष्ट कर रहा है। इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत भी की, लेकिन विभाग के कर्मी न तो कभी मौके पर पहुंचे और ना ही कोई कार्रवाई की। इस चलते ग्रामीणों में खासा रोष है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से लगातार गांव के आस पास गुलदार और भालू घूम रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग के संबंधित अधिकारियों से की, बावजूद इसके इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का का कहना है कि उन्हें इन जंगली जानवरों के आतंक से निजात चाहिए। जंगली जानवरों के हमले के डर से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यह सभी गांव नैनीताल शहर से सटे हुए हैं। इन गांवों में गुलदार 6 से भी ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें मार चुका है। इंसानों के अलावा कई जनवरों को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। ग्रामीणों की मानें तो कई दिनों से इस इलाके में जंगली जनवरों के हमले बढ़ने से वो शाम ढलते ही अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं।