16 नवंबर को दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का होगा शुभारम्भ
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, November 3, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) द्वारा आयोजित अंडर 14, 17 बॉयज और 50 प्लस 14वॉ दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप 16 और 17 नवंबर को होगा – आयोजकर्ता डॉ विरेन्द्र सिंह रावत देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) द्वारा आयोजित 14वॉ दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन डी एफ ए के ग्राउंड रायपुर चौक, गुलरघाटी रोड, दो नाली के पास इंद्रप्रस्थ कलोनी के पास अंडर 14 जिसमें डेट ऑफ़ बर्थ 1 जनवरी 2011 से ऊपर, अंडर 17 जिसमें 1 जनवरी 2008 से ऊपर होनी चाहिए और 50 प्लस मे 1 जनवरी 1975 के पहले जन्मे खिलाडी ही प्रतिभाग कर सकते है अंडर 14,17 को आधार कार्ड और स्कूल आई डी जमा करनी होंगी मैच से पहले और 50 प्लस मे आधार कार्ड लाना जरुरी होगा | आयोजक देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच डॉ रावत ने बताया की विजेता और उपविजेता टीम को कैश के साथ साथ ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट दिया जायेगा
जो खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा उसको प्रोफेशनल क्लब और एकेडमी के लिए भी चुना जायेगा, स्कूल, क्लब और एकेडमी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम समय 13 नवंबर है |