2 साल बाद खोया कैमरा समुद्र में मिला, ऑन किया तो फुल चार्ज , जानिए खबर
नई दिल्ली | अजब गजब तो नही फिर भी आश्चर्य है इस न्यूज़ को पढ़ कर आए दिन हमारे आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिनपर विश्वास करना काफी मुश्किल हो जाता है | लेकिन यह सच होता है | इसलिए कहते हैं कि वास्तविक जीवन कभी-कभी कल्पना से कहीं ज्यादा अधिक आकर्षक हो जाता है |ऐसा ही कुछ घटा है ताइवान में, जहां दो साल पहले समुद्र में खोया एक कैमरा मिल गया और आश्चर्य की बात यह है कि वह अभी भी सही से काम कर रहा है | यह कैमरा तीन दिन पहले ही पाया गया है | जल्द ही यह कैमरा उसके मालिक को वापस कर दिया जाएगा, जो दूसरे देश में रहता है |यह कैमरा ताइवान में एक समुद्र तट पर पाया गया, जो बार्नेकल और शेल्स से ढका हुआ था |कैमरे को पहचानना काफी मुश्किल था|इतने सालों बाद भी यह कैमरा अभी बहुत अच्छे से काम कर रहा है | हमें इसके वाटरप्रूफ सिस्टम को धन्यवाद देना चाहिए, जिससे यह अब तक सुरक्षित है | इस कैमरे को स्कूली बच्चे और उनके शिक्षक पार्क ली ने पाया, जिन्होंने इसे उसके मालिक को वापस ढूंढने का फैसला किया है | इस कैमरे से संबंधित एक फेसबुक पोस्ट डाला गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया |यह पोस्ट अभी तक 13,000 से ज्यादा बार शेयर हो चुका है |