20 नवंबर को एक दूजे के होंगे रणवीर-दीपिका जानिए खबर
खबरों की माने तो | दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल इटली में 20 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले पिछले साल विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी ने और इस साल सोनम कपूर-आनंद अहूजा और नेहा धूपिया-अंगद बेदी की शादियों ने सुर्खियां बटोरी थीं। अब रणवीर-दीपिका की शादी की खबर काफी सुर्खियों में है। पर ऐसा कहा जा रहा है कि एक और वजह से रणवीर-दीपिका चर्चा में है इस कपल ने यह फैसला किया है कि इनकी शादी के प्राइवेट फंक्शन में कोई मोबाइल फोन लेकर नहीं आ सकता है। जानकारी हो कि इससे पहले सोनम और आनंद अहूजा की शादी की तस्वीरें और विडियो काफी वायरल हो गए थे। हालांकि बाद में अनिल कपूर ने कहा था कि यह एक प्राइवेट फंक्शन था और उन्होंने लोगों से मोबाइल से फोटो-विडियो शूट नहीं करने के लिए कहा था। लेकिन अनिल ने यह भी कहा था कि किसी को फोटो-विडियो लेने से रोका भी नहीं जा सकता है। हो सकता है कि रणवीर-दीपिका ने इसी से सबक लेते हुए ऐसा फैसला लिया होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से कहा है कि वे फंक्शन में मोबाइल लेकर नहीं आएं। इसके अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग होने के कारण इस फंक्शन में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया जाएगा। हालांकि अभी तक रणवीर और दीपिका की तरफ से अपनी शादी का कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।