200 करोड़ के रंगदारी मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही हुई पूछताछ, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही रंगदारी के एक केस में पूछताछ के लिए दिल्ली में ईडी के दफ़्तर पहुंची हैं | दिल्ली की तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में नोरा फतेही से पूछताछ हुई | इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है | जैकलीन के कल ईडी दफ़्तर आने की संभावना है |