25 विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए , जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, August 10, 2024 · Leave a Comment

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में किया गया वृक्षारोपण
देहरादून | पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में आज वृक्षारोपण किया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया साथ में वहां की प्रिंसिपल महोदय बसंती खांपा ने भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते हुए व्योम विद्या स्थली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक नेक कार्य है और आने वाले बच्चों के लिए यह आज का प्रयास प्रेरणादायक रहेगा। इसलिए विद्यालय में 25 विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए हैं। जिसमें जामुन, आलू बुखारा बेलपत्र,अमरूद आदि के वृक्ष है ।कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की पीट कर श्री दम लाखेड़ा जी विद्यालय के पी टी अध्यपाक डी एम लाखेड़ा, हितेंद्र सक्सेना, आभास शैलेंद्र श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, मानिनि एवम विद्यालय के विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।