27 सितंबर से प्रथम अंतर सचिवालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आगाज़
देहरादून | आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में सचिवालय फुटबॉल क्लब की बैठक आहूत की गई, जिसमें सभी टीमों के कप्तान और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। क्लब के महासचिव महेश धर्मशक्तू ने बताया कि 27 सितंबर 2025 को प्रथम अंतर सचिवालय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 6 टीम प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभाग करने वाली टीमों में सचिवालय हरिकेन, रॉयल स्ट्राइकर,मॉर्निंग वारियर, विंग्स ,वॉरियर्स और डेंजर हैं। टूर्नामेंट में 2 ग्रुपों में 3_3 टीमें रहेंगी। प्रत्येक टीम 2 लीग मैच खेलेगी। उसके बाद अंकों के आधार पर टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा। क्लब के अध्यक्ष राकेश मेहर ने बताया कि टूर्नामेंट की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह सचिवालय में फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम संस्करण है , जिसको लेकर सचिवालय कार्मिकों में भारी उत्साह है।।आज बैठक में अतुल परमार, सुधांशु राणा, राजीव नयन पांडे, अंकित चमोली आदि मौजूद रहे।





















