3 साल की ये बच्ची रोती है खून के आंसू , पिता ने मांगी पीएम से मदद
आखिर एक कहावत हकीकत में तब्दील हो गया है आपने खून के आंसू रोने वाली कहावत तो सुनी ही होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वाकई में ऐसा हो सकता है. पर आप को बता दे की ऐसा हुआ है हैदराबाद की रहने वाली तीन साल की बच्ची अहाना के साथ . अहाना खून के आंसू ही रोती है. इस बीमारी के चलते माता-पिता और डॉक्टर बहुत डरे हुए हैं. डॉक्टर का कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है, लेकिन इसके स्थायी इलाज के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है. डॉक्टर सिरीषा का कहना है कि यह हेमैटोड्रोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में पसीने या आंसू खून में मिक्स हो जाता है. उनका कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है.बच्ची के पिता का कहना हैं, ‘अहाना को सप्ताह में पांच बार तक इस समस्या का सामना करना पड़ जाता है. साथ ही वह बेहोश होने लगती है और दौरे भी पड़ने लगते हैं.’ ख़बर के मुताबिक अहाना के माता-पिता बीमारी का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं. उनके ऊपर पहले से कर्जा है. इस स्थिति में से कुछ परोपराकारी संगठन उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. बच्ची के पिता देश की जनता से सहयोग की अपील किये है |