30 साल के हुए कप्तान विराट कोहली
शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय टीम के कप्तान सोमवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 10 साल के करियर में विराट ने कई मुकाम हासिल किए हैं। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में करिश्मा कपूर बहुत पसंद थीं। अब विराट अनुष्का शर्मा के साथ हैं, दोनों ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। कोहली का जन्म दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवबंर 1988 को हुआ था। हालांकि, विराट के दादा मध्यप्रदेश के कटनी में रहा करते थे। लेकिन फिर कोहली के पिता पूरे परिवार के साथ दिल्ली आकर बस गए थे।विराट कोहली का निकनेम चीकू है। दिल्ली के पूर्व कोच अजीत चौधरी ने उन्हें यह नाम दिया था। उस वक्त विराट ने दिल्ली की रणजी टीम जॉइन की थी। तब विराट कॉमिक्स पढ़ा करते थे, जिसमें कार्टून कैरेक्टर का नाम चीकू था। 2006 में कोहली के पिता का निधन हो गया था। उस वक्त कोहली रणजी टीम का हिस्सा थे। पिता की मौत के अगले ही दिन कोहली कर्नाटक के खिलाफ मैदान पर थे और 90 रनों की शानदार पारी खेले थे। जानकारी हो कि विराट के पिता ही उन्हें स्कूटर पर बैठाकर पहली बार वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी लेकर गए थे। विराट ने 216 वनडे मैचों में 10232, 73 टेस्ट मैचों में 6331, 62 टी20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में कोहली अबतक 163 मैचों में 4948 रन बना चुके हैं।सिर्फ 10 साल के वनडे करियर में विराट अब दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हों। विराट कोहली को टैटूज से काफी लगाव है। फिलहाल उनके शरीर पर 8 से ज्यादा टैटूज हैं, जिनके अलग-अलग अर्थ भी हैं।