30 मार्च को ” कचरा जलाना बन्द ” अभियान को लेकर मंथन , जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Thursday, March 28, 2024 · Leave a Comment

संयुक्तनागरिकसंगठन के जगमोहन मेंदीरत्ता तथा सुशील त्यागी ने नगरनिगम के आयुक्त को दिया ज्ञापन
देहरादून | नेशविला रोड मे सड़क पर एकत्रित कूडे के उठान, निस्तारण हेतु जरूरी इंतजाम कराने तथा आवासीय,व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से कूडा उठान की मासिक शुल्क की शतप्रतिशत वसूली हेतु नयी व्यवस्था की बनाने की मांग करते हुए संयुक्तनागरिकसंगठन के जगमोहन मेंदीरत्ता तथा सुशील त्यागी द्वारा नगरनिगम के आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। कहा गया यहां विगत समय मे जब से राजपुर रोड,ओल्ड सर्वेरोड आदि के कूड़ेदानों को हटाया गया है तब से उन का कूड़ा कर्कट अब यहाँ डाला जा रहा है।राजपुर रोड स्थित कई रिटेलशाप, बेकरी शॉप, सब्जी व गन्ने की रस की ठलियों का भारी मात्रा में कूड़ा यहा प्रतिदिन डाला जा रहा है। इससे पूर्व नगरनिगम कि गाडियो में इसका उठान नियमित रूप से होता था,जो अब नही हो रहा है।इसके परिणामस्वरूप अब गर्मियों का मौसम आरम्भ होने पर अभी से यहां कूड़े कर्कट के ढेर के कारण उत्पन्न मचछर मकखियो से यहा बीमारी फैलने का अंदेशा है।इससे मार्ग से गुजरने वाले निवासी भी यहां दुर्गन्ध से परेशान है।सुझाव दिए गये की यहा आसपास के होटल्स आदि के कूड़े को वहाँ न डाला जाए इसके लिए तथा कूड़ेदान को नाले के ऊपर सड़क से थोड़ा दूर पीछे रखकर उचित स्थान पर रख दिया जाय तथा पहले कि भांति घर घर से कूड़ा कर्कट निगम की गाडियो में ही उठाया जाए व वहाँ सड़क पर कूड़े-करकट फेकने वालो पर जुर्माना लगाया जाए।सुझावो मे कहा गया की गाडियो से घर घर कूडा उठाने का मासिक शुल्क निकटवर्ती व्यवसायिक प्रतिष्ठानो तथा स्थानीय आवास स्वामियो से वसूल किये जाने की अनिवार्य व्यवस्था सीधे हाउस टैक्स/बिजली के बिलो/पानी के बिलो के साथ अनिवार्य रूप से सम्बद्ध करते हुए इसकी शतप्रतिशत वसूली करने की व्यवस्था की जाए।इससे इस मद मे निगम की आय मे दुगनी वृद्धि हो सकेगी।इस व्यवस्था को उपयोगी बनाने हेतु नगर के सभी वार्डो मे व्यापक सर्वेक्षण कराकर इसे आधार कार्ड/वोटर कार्ड से भी सम्बद्ध करने के सुझाव दिये गये।