300 साल पुराना ब्लू डायमंड 67 लाख डॉलर में बिका जानिए ख़बर
जिनेवा में हुई ऑक्शन में 300 साल पुराना ब्लू डायमंड 67 लाख डॉलर में नीलाम हो गया है. 67 लाख डॉलर यानी करीब 45.56 करोड़ में, लेकिन यह जानकार आपको हैरानी होगी कि इस डायमंड को भारत की एक खदान से निकाला गया था. ये दुर्लभ डायमंड भारत की सबसे प्रसिद्ध गोलकुंडा खदान से निकाला गया था. यह 6.1 कैरट का है. आपको बता दें कि दो साल पहले जिनेवा में ही सबसे बड़ा नाशपाती के आकार का नीले रंग का हीरा (ब्लू डायमंड) 1.41 अरब रुपये में नीलाम हुआ था. यह हीरा मात्र 4 मिनट में ही नीलाम हो गया और इसकी शुरुआती बोली 35 लख डॉलर से 5 लाख डॉलर के बीच लगी थी. यह हीरा यूरोप की रॉयल हाउस का है. इलीजाबेथ फ्रेंसस को उनकी शादी सन 1715 में बतौर गिफ्ट मिला था. इलीजाबेथ फ्रेंसस की शादी स्पेन में फिलिप पंचम के साथ हुई थी. इलीजाबेथ फ्रेंसस परमा के ड्यूक की बेटी थी.