31 रन से जीता इंग्लैंड ने टेस्ट , कोहली की मेहनत काम न आयी
इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 और दूसरी में 180 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 274 रन बनाए। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 31 रन से जीत लिया। इंग्लैंड का यह 1000वां टेस्ट था। इतने टेस्ट खेलने वाली वह दुनिया की पहली टीम है। मैच में भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसे जीत के लिए 194 रन बनाने थे, लेकिन दूसरी पारी में वह 54.2 ओवर में 162 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भी कप्तान विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 93 गेंद में 51 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने मैच में 6, जबकि सैम कुरेन ने 5 विकेट लिए। तीनों बल्लेबाज मैच में कुल 82 रन ही बना सके। कोहली ने पहली पारी में 149 रन बनाए थे। कोहली-पंड्या ने बनाए टीम के 58% रनः भारत ने दोनों पारियों में कुल 436 रन बनाए। कोहली और हार्दिक पंड्या का स्कोर 253 रन रहा। इन दोनों को छोड़ दें तो मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। भारत का टॉप ऑर्डर तो असफल हुआ ही, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। अंजिक्य रहाणे दोनों पारियों में 17 और दिनेश कार्तिक 20 रन ही बना सके।