32 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे का निधन! निधन की खबर हुई झूठी, जानिए क्यों
Posted by Pehchanexpress Admin on Friday, February 2, 2024 · Leave a Comment

मुम्बई | अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सर्वाइकल कैंसर था | उनकी मौत की जानकारी ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है |पूनम पांडे के इंस्टाग्राम से शेयर हुई इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को परेशान कर दिया है | कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट कर पूछा है कि क्या ये मजाक है | क्या पूनम की टीम किसी प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए ये पैंतरा आजमा रही हैं | क्या वो सर्विकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती हैं या फिर कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया?,
आखिरकार यह खबर झूठी निकली, पूनम पांडे खुद आकर अपने निधन के खबर को लेकर कहा कि मैं सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता के कारण यह खबर मीडिया और समाज के बीच लायी |