400 मासूमों के हत्यारे पर ऐक्शन क्यों नहीं : अर्जुन कपूर
अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ के प्रमोशन की तैयार केजुटे हैं। इसी दौरान बातचीत में अर्जुन कहते हैं, ‘मेरा खूब खौलता है इस बात को लेकर कि आज भी यासीन भटकल जेल में है। 400 से ज्यादा लोगों की हत्या करने वाले राक्षस के बारे में हम बात नहीं करना चाहते हैं। हमने अब तक उस दैत्य के बारे में कोई बात नहीं की है। जेल में रखकर हम उसे बिरयानी खिला रहे हैं, हम उसका ध्यान रख रहे हैं, जिसने मासूम लोगों का खूब बहाने में जरा सा भी नहीं सोचा।’ अर्जुन बताते हैं, ‘यह भी विडंबना है कि आज भी उसे ( यासीन भटकल ) यह अधिकार है कि उससे यह सवाल किया जा सकता है कि वह अपने किए पर शर्मिंदा है या नहीं? मुझे उस राक्षस से नफरत है, मेरी प्रार्थना करता हूं कि कोई तो इस मामले में कड़ा फैसला ले। हमारी यह फिल्म यही बात कहती है कि बुरे लोग सामाजिक माहौल में रहना डिजर्व नहीं करते हैं।’ अर्जुन आगे बताते हैं, ‘यह कहानी तो 6 साल पुरानी है। जब यह सोचता हूं कि जिन 400 मासूम लोगों को इस राक्षस ने मारा है, उनके परिवार वालों पर क्या बीतती होगी, जब वह यह सुनते होंगे कि वह आज भी कोर्ट में खुद को इनोसेंट कहता है, जबकि उसके खिलाफ तमाम सबूत और गवाह हैं। खैर कानून है, जहां सबको एक मौका दिया जाता है, खुद को साबित करने का। हिन्दुस्तान दुश्मनी भी बहुत तमीज से निभाता है।’