नकली नोटों के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
रुड़की। शहर में नब्बे हजार के नकली नोटों के संचालन का प्रयास कर रहे पांच तस्करों को मंगलवार तड़के गंगनहर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपितों के पास से जाली नोटों की करेंसी बरामद किये जाने के साथ ही दो प्रिंटर, दो कटर, एक स्केल व कागज बरामद किया गया है। लक्सर में आरोपितों ने नकली नोट बनाये जाने की फैक्ट्री चला रखी थी। अमजद के नेतृत्व में गिरोह का संचालन हो रहा था। अमजद ही नोट तैयार भी कर रहा था। सीओ रुड़की कुलदीप सिंह असवाल ने बताया कि मंगलवार तड़के गंगनहर पुलिस को नकली नोट चलाने वाले एक गिरोह के रेलवे स्टेशन के पास से निकलने की सूचना मिली। इस पर गंगनहर कोतवाल जवाहरलाल, एसआई सुभाष चंद्र जखमोला पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थान पर पहुंच गये। गिरोह की घेराबंदी को लेकर पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। घेराबंदी में जुटी पुलिस ने मोटरसाईकिल स्टैंड के पास से संदेह के आधार पर पांच लोगों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस पांचो के पास से 90 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुये। इस पर पकड़े गये आरोपितों को पुलिस कोतवाली ले आई। जहां पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम लईक पुत्र अयुब, कोतवाली देहात, बिजनौर, साजिद पुत्र खुर्शीद बावरी, शामली, उस्मान पुत्र अनवार निवासी थीथकी, देवबंद, गयुर पुत्र अजरम निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर व अमजद पुत्र समी निवासी सुल्तानपुर, लक्सर बताया। पूछताछ में आरोपितों ने नकली नोटों के संचालन की बात भी स्वीकारी। सीओ ने बताया कि आरोपित लक्सर से नकली नोट का धंधा चला रहे थे। अमजद गिरोह का सरगना है। अमजद के घर पर ही नकली नोटों को बनाने के लिये उपकरण रखे गये थे। जहां अमजद व लईक नकली नोटों को तैयार करते थे। इसके बाद इन्हे मार्केट में चला दिया जाता था। सीओ ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर अमजद के घर से प्रिंटर, दो कटर, एक स्केल व कागज बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में अमजद, लईक, गयुर व उस्मान पहले भी जेल जा चुके हैं। गयुर पर लूट व हत्या का केस भी चल रहा है।