खुशखबरी : 5700 पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग उत्तराखंड करेगा विज्ञापन जारी
देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 32 भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसमें से 15 परीक्षा यूकेएसएसएससी की है, जिनको कराने की जिम्मेदारी भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पास ही है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश में जल्द ही कई सरकारी पदों पर भर्तियां निकलने जा रही है। संघ लोक सेवा आयोग उत्तराखंड की तरफ से करीब 5700 पदों के लिए विज्ञापन जारी होने जा रहा है, जिसके बाद राज्य में कई युवाओं को रोजगार का मिल सकेगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधार्थ परीक्षा कैलेंडर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं में पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस परीक्षा-2023, सिविल जज जूडि परीक्षा 2023 आरओध्एआरओ परीक्षा- 2023 एवं जेई परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा -2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्रवाही प्रारम्भ की जा रही है। लगभग 5700 रिक्त पदों हेतु रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे।