6 जनपदों में हुए सूखे से नुकसान का आकलन हुआ
केन्द्र सरकार की टीम ने 6 जनपदों में हुए सूखे से नुकसान का आकलन किया। राज्य सरकार ने 8 जनपदो में रबी के फसल की क्षति का ब्यौरा भेजा था। नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों में भौतिक सत्यापन किया गया। केन्द्र की टीम ने इन जनपदों में कृषि की फसल का 65 करोड़ रूपये और बागवानी की फसल का दो करोड़ रूपये आकलन किया है। शुक्रवार को सचिवालय मे केन्द्र की टीम ने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। केन्द्रीय टीम ने बताया कि मौके पर मुआयना करने पर पाया गया कि इन जनपदों में सूखे की वजह से फसल की भारी क्षति हुई है। नैनीताल और अल्मोड़ा मे फसल के साथ-साथ सब्जी और फल का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। पौड़ी में सेब और टिहरी में सब्जी की उपज को भारी क्षति हुई है। चम्पावत में आलू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। राज्य सरकार द्वारा भेजे गये मेमोरेंडम के अनुसार 1.09 हेक्टेयर फसल को क्षति हुई थी। बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह, सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, निदेशक कृषि गौरीशंकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।