70 लाख मोबाइल नंबर किये गये बन्द, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, November 29, 2023 · Leave a Comment

देहरादून | देश में डिजिटल और ऑनलाइन फर्जी मामले तेजी से बढ़े हैं | आए दिन साइबर अपराधी फोन कॉल और सन्देश के जरिए लोगों को चुना लगाने के नए-नए तरीके आजमाते हैं | वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने कहा कि सरकार ने डिजिटल धोखाधड़ी पर रोक लगाने के मकसद से संदिग्ध लेन-देन में शामिल 70 लाख मोबाइल नंबर निलंबित कर दिए हैं | वित्तीय साइबर सुरक्षा और बढ़ते डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी से संबंधित मुद्दों पर एक बैठक के बाद जोशी ने कहा कि बैंकों को इस संबंध में व्यवस्था और प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए कहा गया है |