75 साल के बुजुर्ग ने 50 साल लिव-इन में रहने के बाद की शादी
बाराबंकी.यूपी के जिला बाराबंकी में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 75 साल के एक बुजुर्ग ने 50 साल पुराने प्यार से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली। इस अनोखी शादी में उनके बेटे, बेटी, दामाद, नाती, पोता शामिल हुए। बाराबंकी के राम सनेहीघाट थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में शनिवार सुबह से बैंड बाजा के बीच लोग बारात ले जाने की तैयारी मे व्यस्त थे। शादी थी 75 साल के शुकरू रावत की। शुकरू ने 50 साल पहले राजबाला नाम की महिला से प्यार किया और उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था। लेकिन गरीबी के चलते वो शादी नहीं कर पाए थे। लिव-इन की तरह साथ रहते थे। उन्होंने राजबाला से शनिवार को सामाजिक तौर पर जीवनसंगिनी का दर्जा देते हुए शादी की। शुकरू के मुताबिक, शादी करने की उनकी तमन्ना 50 साल से थी। लेकिन वो अब तक पूरा नहीं कर सके थे।