8 घंटे मजदूरी करने वाली मीरा 54 % से बोर्ड परीक्षा की पास
रांची। सीबीएसई बोर्ड में जब 95 फीसदी मार्क्स भी कम लगने लगे तब 10वीं में किसी के 54 पर्सेंट लाने की बात से शायद ही किसी को हैरानी हो। लेकिन ये जानकर आप को हैरानी होगी कि हर दिन अपने 8 घंटे ईंट उठाने वाली छात्रा ये 54 पर्सेंट अंक हासिल की हुई है । जिजान से मेहनत के बाद घर के काम भी करने वाली मीरा गोया को मुश्किल से 2 ही घंटे पढ़ाई के लिए मिल पाते थे। झारखंड के नयातोली गांव की 16 साल की मीरा ने अब जब ये कामयाबी हासिल की है तो देशभर में उसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मीरा एक कंस्ट्रक्शन साइट पर 9 साल की उम्र से मजदूरी कर रही है। मीरा के पिता का 12 साल पहले निधन हो गया था जिसके बाद घर चलाने की जिम्मेदारी मीरा सहित उसके तीन भाई बहनों के कंधों पर आ गई थी। मीरा को ये पता था कि बगैर शिक्षा जिंदगी कैसी होती है, इसीलिए मीरा ने एक निजी स्कूल में ऐडमिशन ले लिया जिससे वो काम और पढ़ाई दोनों कर सके।मीरा ने एक हिंदी टीवी चैनल से कहा, ‘मैं पुलिस अफसर बनना चाहती हूं। मैं डॉक्टर भी बन सकती थी लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं इसलिए मैं पुलिस में जाऊंगी। मीरा की मां पहालो खोया ने कहा, ‘मैं आशा करती हूं कि वह पुलिस अफसर या डॉक्टर या जो भी चाहे बन जाए। वह हमारी गरीबी दूर करना चाहती है।