9 करोड़ का है यह “विक्की डोनर”
9 करोड़ के हरियाणवी नस्ल के भैंसे एमपी के सतना ग्रामोदय मेले में जब पहुचा मर्सिडीज कार से भी महंगा होने के कारण देश में नया रिकॉर्ड बना दिया है। ‘इंडिया के सुपर बुल’ के तौर पर चर्चित इस भैंसे का वजन 1250 किलो बताया जा रहा है। इस भैंसे का मालिक उससे काफी कमाई कर रहे हैं। इसके सीमन की मांग पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में है। 4 दिन तक चलने वाले चित्रकूट ग्रामोदय मेले के पहले ही दिन कुरूक्षेत्र जिले के करमबीर सिंह का 9 करोड़ का भैंसा ‘युवराज’ आकर्षण का केन्द्र है। यह भैंसा हरियाणा की मुर्रा नस्ल का है। इसकी खासियत यह है कि इसके ब्रीडिंग से जो बच्चा पैदा होगा, वह 45 से 52 किलो के वजन का होगा। इसके स्पर्म से बच्चा पैदा करने वाली साधारण भैंस भी कम-से-कम एक बार में 20 से 30 लीटर तक दूध देगी। इसी कारणवश भैंसे के दाम किसी मर्सिडीज कार को टक्कर दे रहे हैं।