उत्तराखण्ड चुनाव : कांग्रेस भाजपा के अलावा निर्दलीय भी दे रहे है टक्कर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में डोईवाला सीट पर सियासी गर्माहट धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। यहां भाजपा के त्रिवेंद्र रावत और कांग्रेस के सिटिंग विधायक हीरा सिंह बिष्ट के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। भले ही भाजपा-कांग्रेस ने टिकट न मिलने पर बागी तेवर अपनाने वाले नेताओं को मना लिया हो, लेकिन भीतरघात के डर से प्रत्याशियों की नींद उड़ी भी है। बसपा और यूकेडी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत का दावा करते हुए जनता की चौखट पर हैं। डोईवाला सीट का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण है। उपचुनाव छोड़ दें तो यहां भाजपा का ही दबदबा रहा है। 2002 और 2007 इस सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव जीते। वही कैंट सीट से भाजपा एवम कांग्रेस के प्रत्याशियों का निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नौटियाल नींद उड़ाए हुए है | सहसपुर और धर्मपुर सीट पर सीधे कांग्रेस एवम भाजपा में टक्कर देखने को मिल रहा है तो वही निर्दलीय खेल बिगाड़ने में अपनी अहम भूमिका दिखा रहे है | साथ ही साथ रायपुर में निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत बीजेपी और कांग्रेस का पसीना छुड़ा रही है | ऐसे ही कुछ और चुनावी सीटे है जहाँ निर्दलीयों में दमखम दिखाई दे रहा है |