वरुण-आलिया का होली वाला डांस
वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो गया है. इस गाने में यंग स्टार्स होली की थीम पर धमाल करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ वरुण-अालिया की पहले आई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है. ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश है. फिल्म में इस साल 10 मार्च को रिलीज हो रही है. इससे पहले दो फरवरी को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. वरुण और आलिया की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक इस ट्रेलर के डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है. उम्मीद है कि फिल्म इस क्रेज को कैश कर पाएगी औ वरुण-आलिया की जोड़ी के लिए एक बड़ी हिट साबित होगी.