इस इंडियन लेडी ने बनाई ऐसी बॉडी..
गुड़गांव। जहाँ तक होता आया है पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अक्सर कमजोर माना जाता है। लोगों को यकीन होता है कि जो काम पुरुष कर सकते हैं उस कार्य को महिलाएं नहीं कर सकती हैं । लेकिन इन सभी तथ्यों को बॉडी बिल्डर यास्मीन चौहान मनक ने लोगों की सोच बदल कर रख दिया है। 8 मार्च को वुमन डे मनाया जा रहा है। यास्मीन ने बताया कि स्कूलिंग के दौरान वे दूसरी लड़कियों की खूबसूरती देख उदास हो जाया करती थीं। लोग मुझे बदसूरत कहते थे, लेकिन मुझे उनकी बातों का बुरा नहीं लगता, क्योंकि मैं भी खुद को बदसूरत ही मानती थी। तब उन्होंने खुद की बॉडी को शेप में लाने का फैसला किया। वे पिछले 20 सालों से जिम में इसके लिए पसीना बहा रही हैं। फिलहाल अपने पति के साथ गुड़गांव में रहने वाली यास्मीन बताती हैं कि मैं बचपन से काफी पतली थी। वजन बढ़ाने के लिए इलाज भी कराया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। लेकिन मुझे इस बात का यकीन था कि मैं एक दिन खूबसूरत दिखने लगूंगी, कैसे ये नहीं पता था।