वर्ल्ड क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम ने द.अफ्रीका को दिखाया बाहर का रास्ता
Posted by pehchan express on Tuesday, March 24, 2015 · Leave a Comment
वर्ल्ड कप 2015 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा कर पहले ही बार विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह बनाई | आपको बताते चले की यह दोनों ही देश आज तक फाइनल का सफर नही तय कर सकते है | इसलिए दोनों को ही चोकर का ख़िताब दिया जाता था, परन्तु न्यूजीलैंड ने अब इस टाईटल से खुद को जरुर आजाद कर लिया है, पर हर बार की तरह दक्षिण अफ्रीका बड़े मैचो में इसी तरह हारती नजर आई |
गौरतलब है की द.अफ़्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी | बारिश से बाधित मैंच में अफ़्रीकी टीम ने 43 ओवरों में पांच विकेट पर 281 रन बनाए | बारिश से दो घंटे तक यह मैच बाधित रहा, इस कारण मैंच को 43 ओवर तक सिमित कर दिया गया | जिसमे न्यूजीलैंड को 298 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला |
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने आते ही अपने इरादे जता दिए थे | कीवी टीम के केप्टन ब्रेडन मैक्लम ने 59 रनों की शानदार पारी खेलकर अफ़्रीकी टीम को काफी दबाव में ला खड़ा किया | उनके आउट होने के बाद ग्रांट इलियट ने नाबाद 84 और कोरी एंडरसन ने 58 रन बनाये | इनकी पारियों के कारण 42.5 ओवर में छह विकेट पर जीत हासिल कर ली , इनके अतिरिक्त मार्टिन गप्टिल 34 और रास टेलर 30 रन ने भी यादगार पारी खेल न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया |
दक्षिण अफ्रीका के लिए फाफ डू प्लेसी ने 82, कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 65 और डेविड मिलर ने 49 रन बनाए। द.अफ्रीका चौथी बार फाइनल में पंहुची थी, और बाकि सेमीफाइनलो की तरह इस बार भी चोकर ही साबित हुई | अब कीवी टीम का मुकाबला फाइनल में 26 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में भारत तथा ऑस्ट्रेलिया में से विजय टीम से होगा