हवलदार को प्रो-कबड्डी ने करोड़पति बनने के करीब पहुंचाया
प्रो-कबड्डी लीग के 5वें संस्करण में नीलामी के शुरुआती दौर में मंजीत छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रु. में खरीदा. लेकिन नीलामी के आखिरी चरण में, जब रेडरों की बोली लगनी शुरू हुई, तो नितिन तोमर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. मंजीत को पछाड़ कर नितिन सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए. यूपी फ्रेंचाइजी ने नितिन पर 93 लाख रु. लगा दिए. बाद में रोहित कुमार ने भी मंजीत को पछाड़ा. बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें 81 लाख रु. में खरीद लिया.प्रो-कबड्डी के पहले सीजन (2014) में राकेश कुमार को पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा 12 लाख रुपए में खरीदा था.प्रो-कबड्डी के बढ़ते दबदबा के बीच 2016 में मोहित छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रु. खरीदा.और अब नितिन तोमर प्रो-कबड्डी में ‘बेशकीमती’ साबित हुए.टूर्नामेंट में के इतिहास में उन पर सर्वाधिक बोली लगी. उत्तर प्रदेश की टीम ने उनपर 93 लाख रु. लगाए.विदित हो की यह वही नितिन तोमर हैं, जो कबड्डी वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम में शामिल रहे. 2016 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ईरान को 38-29 से मात देकर लगातार तीसरी बार खिताब हासिल किया था. 22 साल के नितिन तोमर नेवी में हवलदार पद पर कार्यरत हैं. वे यूपी के मलकपुर ( बड़ौत, बागपत) के रहने वाले हैं.