‘इरमा’ तूफान के कहर से शहर बन गए टापू…
‘हार्वे’ तूफान के बाद अब ‘इरमा’ ने अमेरिका के टेक्सास में फ्लोरिडा स्टेट को अपनी चपेट में ले लिया है। ‘इरमा’ करीब 200 किमी की स्पीड से फ्लोरिडा के दक्षिणी हिस्से से टकराया। अब तक पांच लोगों की मौत की खबर तूफान की चपेट में आने से है, जिसमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। रविवार रात को ताम्पा और मार्को आईलैंड इस तूफान की चपेट में आए। इसके साथ ही मियामी में तूफान ने बहुत तबाही मचाई है और ब्रिकेल में बाढ़ आ गई है। अब भी इन शहरों में भारी बारिश हो रही है। फ्लोरिडा के वेदर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तूफान पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है। तूफान के कारण अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हो रही है। दस लाख से ज्यादा घरों और दुकानों की बिजली गुल हो गई है। फ्लोरिडा के तूफान प्रभावित क्षेत्रों से करीब 63 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को कहा गया था। इस बीच नेशनल वेदर सर्विस ने 12 घंटे के अंतराल में तूफान की कैटेगरी 3 से बढ़ाकर कैटेगरी 4 कर दी है।