‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ होगा बंद !
सभी के लिए हसने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म अगर टीवी शो है तो सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. शो को विवाद के चलते बैन करने की मांग उठ रही है. जहा एक तरफ सिख समुदाय दयाबेन और जेठालाल के शो के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. तो वही उन्होनें शो पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया जा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चीफ कृपाल सिंह बादुंगर ने अपने एक बयान में कहा, इस शो ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है. सिख गुरू गोविंद सिंह के जीवित स्वरुप को इस तरह दिखाना उनका अपमान है. ऐसा करना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कोई भी एक्टर अपने आप को गुरू गोविंद सिंह के समान कैसे दिखा सकता है. यह गलती माफी के लायक नहीं है. उन्होंने ने शो के राइटर और डायरेक्टर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि टीवी पर इस तरह का कंटेट ना दिखाया जाए.तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई, 2008 से प्रसारित हो रहा है. 9 सालों से अब तक यह शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. यह टीआरपी में टॉप-10 शोज में काबिज रहता है. शो के मेन करेक्टर दया भाभी और जेठालाल की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं.