टीवी पत्रकार की कवरेज के दौरान हुई हत्या
त्रिपुरा | पत्रकारों पर बढ़ते हमले को लेकर न तो केंद्र सरकार और न ही विभिन्न राज्यों की सरकार गंभीर है। बीते कुछ समय से पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है, लेकिन कोई ठोस योजना नहीं बन पाई है। गौरतलब है कि बीते दिनों कन्नड़ की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरी लंकेश कन्नड़ भाषा की एक साप्ताहिक पत्रिका निकालती थीं। इस बीच एक और पत्रकार की हत्या की खबर त्रिपुरा से सामने आई है। त्रिपुरा में टीवी पत्रकार सानतानु भूमिक की पत्रकारिता के दौरान कथित तौर पर हत्या कर दी गई। खबरों के अनुसार, बुधवार को इंडीजिनस पीपुल्स फोरम ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडई क्षेत्र में प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसे कवर करने के लिए स्थानीय टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक अपने सहयोगी के साथ यहां पहुंचे थे। भूमिक क्षेत्रीय टीवी चैनल ‘दिन रात’ के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। तभी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ मार्क्सवाद (सीपीएम) और आईपीएफटी के बीच झगड़े के दौरान धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया, जिसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तर्षि के मुताबिक, बाद में जब भौमिक का पता लगा, तो उनके शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान थे। उन्हें तत्काल अगरतला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।