गुजरात चुनाव : इस बार मणिनगर सीट है “हॉट”
गुजरात चुनाव हो और मणिनगर सीट की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है जी हां पिछले दो दशक से गुजरात चुनाव में मणिनगर सीट हमेशा से चर्चा में रही है. मणिनगर वह सीट है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ते थे, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मणिनगर आज भी भाजपा का गढ़ है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने बहुत ही खूबसूरत दांव खेला है. कांग्रेस ने मणिनगर मैनेजमेंट कंसल्टेंट श्वेता ब्रह्मभट्ट को टिकट दिया है. श्वेता बड़े ही अनोखे अंदाज मणिनगर में चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है.दिन में वह डोर टू डोर कैंपेन करती हैं और शाम को मणिनगर में बाइक कैंपेन करती हैं. मोटरसाइकिल पर चढ़कर अपने समर्थकों के साथ श्वेता मणिनगर की गलियों में अपने लिए वोट मांगती हैं. श्वेता का कहना है की बाइक के जरिए अपने क्षेत्र के युवाओं से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहती हैं.





















