पहचान : जीवन का संघर्ष टॉपर पूनम टोडी से सीखें
देहरादून। जीवन एक संघर्ष है यह कथन सत्य किया है देहरादून की पूनम टोडी ने | अगर आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा है, तो चाहे आपकी सफलता की राहों में कितनी भी मुश्किलें आए, आपके हौंसलों को डगा नहीं सकती। कुछ ऐसी ही है हमारी आज पीसीएस-जे परीक्षा की टॉपर पूनम टोडी। दो बार न्यायिक सेवा के इंटरव्यू तक पहुंचने पर मिली असफलता भी पूनम टोडी के हौसले को हिला नहीं सकी और उन्होंने असफलता को सफलता का हथियार बना आज उत्तराखण्ड पीसीएस-जे की परीक्षा में टॉप में जगाह बनाई। इसके आलावा उन्होने उत्तर प्रदेश की सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा भी पास की है। आज पूनम टोडी सफलता के सांतवे आसमान पर है। जिंदगी संघर्ष का दूसरा नाम है। जीवन में यदि समस्याएँ न हो तो जीने का मज़ा ही नही है। जिस प्रकार सोना आग में तपकर कुंदन बनता है, ठीक इसी प्रकार जिंदगी संघर्ष में ही मुस्कुराती है। संघर्ष हमें आगे जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने के लिए प्रेरित करता है। समस्याओं के आगे बगैर घुटने टेके, जरा संघर्ष का परचम तो उठाइए। कुछ ऐसा ही फलसफा है प्रदेश की शान बनी पूनम टोडी का। अपनी सफलता का श्रेय पूनम अपने परिवार को देती है वह बताती है कि उनके पिताजी अशोक टोडी ने ऑटो चलाकर हम चारो भाई-बहनों को पढ़ाने के लिए कोई कसर नही छोड़ी। उन्होने हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।