पॉपुलर टीवी शो नागिन 3 का दूसरा प्रोमो लॉन्च जानिए ख़बर
कलर्स के पॉपुलर सीरियल नागिन 3 का दूसरा प्रोमो लॉन्च किया गया है. दूसरे प्रोमो में सुरभि ज्योति दिखाई नहीं देती हैं. प्रोमो में एक तीसरी नागिन भी नजर आ रही है, जिसे सुरभि ही माना जा रहा है. वे पूरी तरह साफ दिखाई नहीं देतीं. उन पर सस्पेंस रखा गया है. इसका टीजर भी लॉन्च हो गया है, जिसमें करिश्मा तन्ना और रजत टोकस की प्रेम कहानी नजर आ रही है. इसमें नागिन का किरदार निभा रहीं अनीता हसनंदानी अपने प्रेमी की मौत का बदला लेती दिख रही हैं. नागिन 3 जानी दुश्मन की कहानी से रिलेट किया गया है. बता दें कि जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने नागराज की भूमिका निभाई थी जो मनीषा कोइराला की मौत का बदला लेने के लिए सभी का दुश्मन बनता है. कलर्स के इस सीरियल में नागिन का किरदार इस बार अनिता हसनंदानी निभाएंगी. उनका लुक भी पहले प्रोमो में दिखाया गया है. नागिन सीरियल के पहले दो सीजन में मौनी रॉय और अदा खान मुख्य किरदार में थीं. नागिन 3 के बारे में बताया जा रहा है कि ये 2 जून से शुरू होगा.