महिला क्रिकेटरों की अन्य राज्यो में है अलग पहचान, जानिए खबर
देहरादून। लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब (एलएमसीसी) की महिला क्रिकेट व महिला क्रिकेटरों में राज्य ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी अपनी एक अलग से पहचान है। यहां जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र शाह ने बताया कि उत्तराखंड देहरादून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब लगभग 25 वर्षों से संचालित किया रहा है और इस क्लब ने अपनी कडी मेहनत और लग्न से आज लगभग आठ महिला क्रिकेट खिलाडियों को एक बेहतर मुकाम दिया है और जिसमें क्लब की सचिव व कोच किरन शाह के अनुशासन एवं कडी मेहनत व लगन हर खिलाडी में कूट कूट के भरा है। उनका कहना है कि आज क्लब की महिला खिलाडी स्नेह राणा भारतीय टीम में खेल रही है जबकि क्रिकेट में प्रदेश को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिल पाई पर जब दूसरे राज्य से खेलना होता है तो एक्सटरा टेलेट की जरूरत होती है और इसके साथ ही साथ क्लब की अन्य महिला क्रिकेटर देश के अन्य राज्यों से खेल रहे है। उनका कहना है कि स्नेह राणा भारतीय क्रिकेट टीम से, नीलम बिष्ट सीनियर क्रिकेट टीम पंजाब से, रेखा ढौढियाल अंडर 19 पंजाब से, काव्या बडोनी सीनियर टीम स्टेट, पूजा बमराडा सीनियर टीम स्टेट, मोनिका बिष्ट सीनियर टीम स्टेट, दीपिका कैन्तुरा अंडर 19 एवं ममता घिल्डियाल अंडर 23 में खेल रही है। उनका कहना है कि इनके अलावा भी अन्य खिलाडी कई राज्यों में खेल रहे है। इस अवसर पर क्लब की सचिव किरन शाह का कहना है कि इनके अलावा भी कई और प्रतिभायें इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रही है जो की भविष्य की किण है और आने वाले समय में वह भी अपने खेल का लोहा प्रदेश में या प्रदेश से बाहर मनायेंगें।