दिव्या सूर्यदेवरा बनीं जनरल मोटर्स की पहली महिला सीएफओ जानिए ख़बर
अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स की पहली महिला मुख्य वित्तीय अधिकारी भारतीय मूल की अमेरिकी महिला दिव्या सूर्यदेवरा बनी हैं। दिव्या सूर्यदेवरा 1 सितंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगी, दिव्या बताती हैं कि वे जब बहुत छोटी थी तभी उनके पिता का निधन हो गया। उनकी मां ने उनको और उनकी दो बहनों को बहुत मेहनत करके बड़ा किया। उन्होंने कहा कि एक अकेली मां के लिए तीन तीन बच्चों की परवरिश करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन मां ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी। आगे उन्होंने कहा कि जब वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पहुंची तो यहां आर्थिक रूप से उन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ी। यहां तक की कॉलेज की ट्रिप पर भी वे इसलिए नहीं जाती थी क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं होते थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सफल होकर दिखाया। भारत में जन्मी और पली-बढ़ी दिव्या ने चेन्नई के मद्रास विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद दिव्या 22 साल की उम्र में हायर स्टडी के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के हार्वर्ड चली गईं। यहां से एमबीए की डिग्री ली और निवेश बैंक यूबीएस में अपनी पहली नौकरी की और 25 साल की उम्र में एक साल बाद जनरल मोटर्स से जुड़ी। 2016 में दिव्या को ऑटोमोटिव क्षेत्र की ‘राइजिंग स्टार’ का खिताब मिला। पिछले साल 40 से कम उम्र के लिए दिव्या को डेट्रोइट बिजनेस के 40 में नामित किया गया था। जनरल मोटर्स क्रूज में अरबों डॉलर के निवेश को सुरक्षित रखने में निभाई भूमिका 39 वर्षीय, दिव्या ने इस महीने की शुरुआत में जापानी तकनीकी जायंट सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प द्वारा जनरल मोटर्स क्रूज में 2.25 अरब डॉलर के निवेश को सुरक्षित रखने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। दिव्या को लेकर जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बर्रा ने कहा, हमारे वित्तीय परिचालनों में कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिव्या का अनुभव और नेतृत्व पिछले कई वर्षों में हमने जो मजबूत व्यापारिक परिणामों को प्रदान किया है, उसे बनाने के लिए उसे अच्छी तरह से स्थापित किया