अमेरिकी ड्रोन ने आतंकी फजलुल्लाह को मारा गया जानिए ख़बर
पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर 2012 में हुए हमले और पेशावर स्कूल में हमले के मास्टरमाइंड तालिबानी आतंकवादी मौलाना फजलुल्लाह अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। वॉइस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जून को अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के करीब कुनार प्रांत में अमेरिकी सेनाओं ने हमला किया। फजलुल्लाह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का चीफ था और मुल्ला रेडियो के नाम से भी जाना जाता था। अमेरिका ने फजलुल्लाह की खबर देने वाले को 50 लाख डॉलर यानी करीब 34 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान भी कर रखा था। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले की बात स्वीकार की, लेकिन ये भी कहा कि मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। पाकिस्तान के अखबार एक्स्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में फजलुल्लाह और तालिबान के 4 कमांडरों के मारे जाने की बात कही गई है। टीटीपी चीफ बनने से पहले फजलुल्लाह ने 2010 में अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर हमले की साजिश रची थी। 2013 में वह टीटीपी का चीफ बना। इसके अगले ही साल उसने पेशावर स्कूल हमले की साजिश रची। जिसमें 130 बच्चों समेत 151 लोग मारे गए थे।