‘खान’ परिवार से समाज सीखे इंसानियत
आज के समय में समाज में अनेक प्रकार के इंसान रहते है . परोपकारी भी और गलत भी . लेकिन आज के भाग भरी जिंदगी में समाज के लोग यह भूल जाते है इंसानियत भी कोई अनमोल शब्द है इन्ही भीड़ में मुम्बई में सड़क से गुजरने वाला एक व्यक्ति रोज एक भिखारी महिला एवं उसकी छोटी बच्ची को देखता था। एक दिन सड़क से गुजरते हुए उसने देखा की वह भिखारी महिला मरी पड़ी है पास में ही उसकी छोटी बच्ची रो रही है। यह देख कर उस इंसान का ह्रदय द्रवित हो गया और उसने उस बच्ची को गोद ले लिया। वह व्यक्ति था मशहूर लेखक सलीम खान जो सलमान खान के पिता है . आज के समय में यही बच्ची अर्पिता के नाम से जानी जाती है . सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के लिए ओ सारा खुशिया अर्पित किये जो एक अच्छा इन्शान ही कर सकता है .मेरे समाज को इससे सिख लेनी चाहिए जिससे एक अच्छे समाज का निर्मान हो सके . ऐसी हजारो अर्पिता के जीवन में खुशिया ला सके .