पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की सजा
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। यही नहीं अदालत ने नवाज की बेटी मरियम को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने नवाज और मरियम पर क्रमशः 80 लाख पाउंड (करीब 73 करोड़ रुपये) और 20 लाख पाउंड (18.2 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर ने नवाज के दामाद कैप्टन (रिटायर) सफदर को एक साल की सजा सुनाई है। उल्लेखनीय है कि नवाज ने अपनी पत्नी कुलसुम नवाज की सेहत का हवाला देते हुए मामले पर फैसला सात दिन बाद सुनाने की अपील की थी। जज ने शरीफ की अपील की खारिज करते हुए एवनफील्ड भ्रष्टाचार केस पर सजा का ऐलान किया। नवाज और उनकी बेटी फिलहाल लंदन में हैं, जहां कुलसुम नवाज के कैंसर का इलाज चल रहा है।