अमिताभ ने पूछा सोशल मीडिया पर पंजाबी में ऐक्ट्रेस से सवाल
अमिताभ बच्चन ने अपने बिजी शेड्यूल के बीच भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह कई बार दूसरे ऐक्टर्स को टैग करते हुए पोस्ट करते हैं। इस बार उन्होंने एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस को अपने ट्विटर पोस्ट में टैग किया और उनसे पंजाबी भाषा में फिल्मों की संख्या को लेकर सवाल किया | ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू को टैग कर उनसे यह सवाल पूछा है। बिग बी ने तापसी और ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘मुल्क’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुल्क का ट्रेलर, मेरी शुभकामनाएं और प्यार… तापसी पन्नू… ओए कुड़िए, किन्नियां पिक्चरां करेगी इक साल विच ??’ अमिताभ के इस सवाल का तापसी ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘हा हा हा… सर आप हां करो, एक दो और करते हैं साथ में।’